Site icon रोजाना 24

प्रशासन ने निशुल्क यात्री पंजीकरण बंद करने के दिए आदेश !

रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के दौरान निशुल्क यात्री पंजीकरण कर रही संस्था शिवभूमि सेवा दल को प्रशासन ने निशुल्क यात्री पंजीकरण कार्य बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह की ओर से दिए गए इस आदेश में कहा गया है कि जिला प्रशासन ने कलसुईं में यह कार्य शुरू कर दिया गया है इस लिए शिव भूमि सेवा दल द्वारा किए जा रहे पंजीकरण का कोई औचित्य नहीं है.उन्होंने सेवा समिति को तुरंत प्रभाव से यह कार्य बंद करने क आदेश दिए हैं.

आदेश की प्रति प्राप्त करने के उपरांत शिवभूमि सेवा दल के प्रधान संजीव कुमार ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हमारी संस्था का प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा तो उन्होंने तल्ख अंदाज से बात की जिससे प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में रोष है.संजीव कुमार ने कहा कि सेवा दल निशुल्क पंजीकरण कर रहा है जिससे प्रशासन को क्या दिक्कत हो सकती थी.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कलसुईं में वाहनों का पंजीकरण किया जा रहा है और लोगों से शुल्क वसूला जा रहा है.इससे यात्रियों की सटीक गणना नहीं हो सकती.संजीव कुमार ने कहा कि वे प्रशासन के आदेशों के बाद भी गणना जारी रखना चाहते थे लेकिन पुलिस ने खड़मुख स्थित उनके पंजीकरण केंद्र पर ताला बंदी कर दी है.सेवा समिति सदस्यों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जब संगठन मुफ्त में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो इससे उन्हें रोका क्यों जा रहा है.

Exit mobile version