Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा के राधाष्टमी स्नान पर एक और टविस्ट ?

रोजाना24,चम्बा :- राधाष्टमी को नहीं,सप्तमी को होगा मणिमहेश का बड़ा न्हौण.

विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में राधाष्टमी स्नान को लेकर एक टविष्ट है.अक्सर मणिमहेश यात्रा के दौरान राधाष्टमी को किए गए स्नान को बड़ा स्नान या नहौण कहा जाता है लेकिन शिव चेले सप्तमी को ही डल झील को पार कर स्नान की विधिवत शुरूआत करते हैं.शिव चारों द्वारा सप्तमी को स्नान करने के मुद्दे पर पर कई श्रद्धालुओं व शिव अनुयायियों में मतभेद रहा है.श्रद्धालुओं का कहना है कि जब स्नान अष्टमी को होता है तो शिव चेलों का सप्तमी स्नान गलत है.

जबकि शिव चेले सप्तमी को ही असली स्नान करार देते हैं.

इस बड़े न्हौण को लेकर सचूईं के शिव चेले विजय कुमार,रमेश कुमार,जगदीश चंद,चमन,धर्म सिंह,राम किशन आदि शिव चेलों ने सामूहिक फैसला लेते हुए बड़े स्नान व यात्रा की तिथियों की समय सारिणी घोषित कर दी है.उन्होंने कहा कि 13 व 14 सितम्बर को शिव चेले श्रद्धालुओं को चौरासी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में यात्रा की अनुमति प्रदान करेंगे.जबकि 15 सितम्बर को चौरासी मंदिर परिसर परिक्रमा के बाद मणिमहेश यात्रा के अपने अगले पडा़व हड़सर की ओर रवाना हो जाएंगे.16 सितम्बर को दोपहर 12 से 2:30 बजे के बीच डल झील पार करेंगे.उन्होंने कहा कि 16 सितम्बर को सभी शिव चेले मणिमहेश में ठहरेंगे.वापिस आने के लिए फिर से उसी प्रक्रिया के अनुसार पड़ावों पर रात्री ठहराव के बाद 18 सितम्बर को भरमौर पहुंचेंगे.

अब देखना यह है कि श्रद्धालु शिव चेलों का अनुसरण करते हैं या फिर अष्टमी को ही स्नान करते हैं इस दौरान मणिमहेश व भरमौर में मेलों के दौरान लगी अस्थाई दुकानें सजी रहेंगी.

Exit mobile version