Site icon रोजाना 24

भरमौर पंचायत पर सफाई संकट !

रोजाना24,चम्बा :- मेले के ऐन वक्त पर ग्राम पंचायत भरमौर के सफाई कर्मी करेंगे हड़ताल.

ग्राम पंचायत भरमौर पर मुसीबतें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं.सरकार के ईशारों पर अधिकारियों के नोटिसों के जबाव देने में उलझी ग्राम पंचायत भरमौर पर सफाई संकट खड़ा होने वाला है.पंचायत के अंतर्गत सफाई कर रहे सफाई कर्मचारी अपना पारिश्रमिक मांग रहे हैं लेकिन लाखों रुपये अपने खाते मैं रखने वाली ग्राम पंचायत भरमौर उन्हें भुगतान नहीं कर रही.जिस कारण सफाई कर्मचारियों ने कल से हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है.अगर सफाई कर्मचारी मेले के दौरान हड़ताल पर जाते हैं तो पूरे चौरासी परिसर व पंचायत के अन्य भागों में एक दिन में ही कचरे के ढेर लग जाएंगे.जिससे मणिमहेश यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा.इस संदर्भ में पंचायत प्रधान सलोचना कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी चैक के बजाए नकद भुगतान चाहते हैं.जबकि ग्राम पंचायत को नकद भुगतान न करने के मामले में नोटिस दिए जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि वे सफाई कर्मचारी को चैक के माध्यम से भुगतान करना चाहती हैं लेकिन वे इसे स्वीकार नहीं कर रहे.उन्होंने कहा कि मेले के दौरान चढ़ावा,पुजारियों-साधुओं को दक्षिणा,खेलों में ईनाम आदि के लिए नकद भुगतान की मांग की जा रही है.सुलोचना कपूर ने कहा कि मेले के दौरान खर्च होने वाली नकद राशी के विकल्प के सुझाने के लिए उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को लिखा है.जब तक वहां से विकल्प नहीं बताया जाता तब तक पंचायत किसी न किसी तरह काम चला रही है लेकिन जल्द ही इस मामले में बड़ी समस्या उत्पन होने वाली है.उन्होंने कहा कि वे सफाई कर्मचारियों से समस्या का समाधान खोजने की लगातार बातचीत कर रही हैं.

Exit mobile version