Site icon रोजाना 24

धड़ल्ले से बिक रहे प्रतिबंधित पॉलिथीन पर नहीं पड़ रही प्रशासन की नजर.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर में एक ओर मणिमहेश यात्रा अपने चरम पर है तो दूसरी ओर स्थानीय मेले के लिए भी दुकाने सच गईं हैं.भरमौर से मणिमहेश तक हजारों दुकानें यात्रियों की जरूरतें पूरी कर रही हैं.लेकिन इनमें बहुत से दुकानदार पर्यावरण के लिए हानिकारक व प्रतिबंधित पॉलिथीन धड़ल्ले से बिक रहा है.लेकिन इसकी बिक्री करने वालों पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही. सरकार ने पॉलिथीन की बिक्री पर नजर रखने के लिए आधा दर्जन विभागों को विशेष शक्तियां दे रखी हैं.लेकिन अब तक किसी भी विभाग का कोई अधिकारी पॉलिथीन निरीक्षण के लिए नहीं निकला.

यात्रा के दौरान वर्षा की बौछार होते ही पॉलिथीन से बनी बरसाती पहने यात्री सड़क पर आसानी से देखे जा सकते हैं.यात्रियों से जब इनका स्रोत पूछा जाए वे उन दुकानों का पता भी बता देते हैं जहां से इन्हें गया है.

भरमौर व्यापार मंडल भरमौर का कहना है कि मेले के दौरान अस्थाई दुकानें लगाने पहुंचे दुकानदार यह पॉलिथीन बरसाती लाए हैं जिन्हें स्थानीय दुकानोंमें भी सप्लाई किया गया है.

गौरतलब है कि हर वर्ष यात्रा के बाद मणिमहेश से लेकर भरमौर तक के नालों,सड़कों फटी हुई बरसातियों का कई मन कचरा बिखरा मिलता है.जिसे खाकर कई मवेशी मारे जाते हैं तो वहीं इनसे पर्यावरण को भी भारी नुक्सान पहुंचता है.व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि पॉलिथीन की बरसातयों का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए.

Exit mobile version