मणिमहेश यात्रियों को प्रशासन ने लीद की दुर्गन्ध से दिलाई निजात.

रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के दौरान हड़सर से मणिमहेश तक इस वक्त करीब तीन सौ घोड़े खच्चर यात्रियों को व उनके सामान को को रहे हैं.पैदल मार्ग पर यातायात का साधन जरूर बने हैं लेकिन पैदल मार्ग पर फैली इनकी लीद के कारण श्रद्धालुओं को तेज व असहनीय दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा था.प्रशासन ने आज यात्रियों को इस समस्या से निजात दी है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिह ने इस संदर्भ में पशुपालन विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि घोड़े खच्चरों के कारण हड़सर से मणिमहेश तक के पूरे पैदल मार्ग पर लीद फैली हुई जिस कारण श्रद्धालुओं को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.उन्होंने विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि घोड़े व खच्चरों के मालिक घोड़ों खच्चरों के साथ थैला लगाकर रखें ताकि गन्दगी रास्ते में न फैले.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के फैसले का भरमौर व्यापार मंडल ने स्वागत किया है उन्होंने कहा कि यह निर्देश मात्र हड़सर मणिमहेश मार्ग के लिए ही रख कर इन्हें भरमौर के चौरासी मंदिर सड़क मार्ग व चौरासी परिसर के लिए भी लागू किया जाए.ताकि इस पवित्र परिसर व सड़क मार्ग पर पैदल चलने वाले लोगों को भी राहत मिल सके.