रोजाना24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के पहले चरण में जाम ने किया बेहाल लूणा से भरमौर पहुंचने में चार घंटे.
मणिमहेश यात्रा के जन्माष्टमी स्नान के लिए आज श्रद्धालुओं का हजूम भरमौर की ओर बढ़ रहा था.चम्बा भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 ए पर पहली बार इतनी ट्रैफिक देखी गई.एनएचएआई ने इस मार्ग को कहीं चौड़ा तो कहीं पक्का तो जरूर किया है लेकिन इस कहीं कहीं के बीच के संकरे भागों ने यातायात को ऐसा फंसाया कि चंद मिनटों के फासले पूरे करने में घंटों बरबाद हो गए.लूणा से भरमौर तक के राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पुलिस कर्मी घंटों मश्कत करते रहे.तो पुराना बस अड्डा पर जाम तो अब हर घड़ी की समस्या बन चुका है.यहां रात साढे ग्यारह बजे तक पुलिस कर्मी वाहन चालकों से जूझते देखे गए.सबसे पहले ट्रैफिक जाम की सूचना भरमाणी माता मंदिर मार्ग से आई जहां वन वे प्वाईंट से भरमाणी माता मंदिर वाहन पार्किंग तक सुबह ही जाम लग गया.इस मार्ग पर जाम लगने के कारण वन वे मार्गों पर भी वाहनों की कतारें लग गईं.जाम खुल वा ने में पुलिस को करीब दो घंटे पसीना बहाना पड़ा.
यात्रा के दौरान लगने वाला यह जाम कोई नई बात नहीं है लेकिन पुलिस ने शायद सड़कों की बढ़ी हुई चौड़ाई व भऱमौर भरमाणी मंदिर मार्ग पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने पर यातायात बहाली को हल्के में ले लिया था.पुलिस ने शायद यह पड़ताल नहीं की थी कि मणिमहेश यात्रा में हर वर्ष वाहनों की संख्या में करीब बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है.पिछले तीन वर्षों के दौरान वाहन पंजीकरण के आंकड़े तो यही ब्यान कर रहे हैं.
पुलिस ने अगर समय रहते उचित निर्णय न लिए तो राधाष्टमी स्नान तक स्थिति गम्भीर बन सकती है.