Site icon रोजाना 24

ज्वलनशील पैट्रोलियम इंधन से भरे ड्रमों से महाविद्यालय भरमौर के छात्रों की जान पर बना जोखिम.

रोजाना24 चम्बा :-मणिमहेश यात्रा में भरमौर से गौरी कुंड के लिए सवारियां ढो रही हैलिटैक्सी कम्पनियाँ इतनी प्रभावशाली हैं कि यह अपनी मर्जी से जैसे चाहें काम कर सकती हैं.न तो सरकार व न ही प्रशासन का इन पर नियंत्रण दिख रहा.डीजीसीए ने इन हैलिटैक्सी कम्पनियों को उड़ान भरने की अनुमति भरमौर पहुंचे बिना ही दे दी तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनका प्रभाव कितना अधिक है.

आज तो इन्होंने अपनी हदें ही नहीं तोड़ीं बल्कि कानून को भी तोड़ा है.इन हैलिटैक्सियों कम्पनियों ने भारी ज्वलनशील पैट्रोलियम इंधन के ड्रमों को राजकीय महाविद्यालय भरमौर के परिसर में रख दिया है. जिससे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ आसपास के आवासीय परिसर की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है.

गौरतलब है कि महाविद्यालय परिसर में रखे इन ज्वलनशील पदार्थ से भरे ड्रमों के पास से डाकघर भरमौर के लिए आम लोगों की आवाजाही भी लगी रहती है.वहीं मणिमहेश यात्रा के लिए पहुंचे भद्रवाही श्रद्धालु भी आसपास ही ठहरे हैं.लोगों के भीड़ भाड़ वाले इस क्षेत्र में लोग अक्सर धूम्रपान करने के लिए माचिस व लाईटर का प्रयोग करते हैं ऐसे में जरा सी चूक सैकड़ों लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है.

यहां महाविद्यालय के प्रचार्य के निर्णय लेने की क्षमता का प्रदर्शन होता है जिन्होंने महाविद्यालय परिसर में ज्वलनशील पदार्थ के भंडारण करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई.अगर इससे कोई दुर्घटना घटित होती है तो कॉलेज प्रशासन भी बराबर का जिम्मेदार होगा.इस बारे में महाविद्यालय प्रचार्य महिन्दर पाल का कहना है कि उनकी गैर मौजूदगी में यह ड्रम रखे गए हैं जिन्हें हटाने के लिए हैली कम्पनियों को कह दिया गया है.उधर दूसरी ओर हैलिकम्पनी प्रतिनिधियों ने किसी भी प्रकार प्रतिक्रया देने से मना कर दिया.

उधर पीटीए अध्यक्ष पुरषोतम कुमार ने कहा है कि उन्हें इस बारे में अभी अभी ही पता चला है वे इस बारे में प्रचार्य से जानकारी लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे.

Exit mobile version