Site icon रोजाना 24

भरमौर भरमाणी मंदिर मार्ग पर 'वन वे' यातायात व्यवस्था शुरू.

रोजाना24,चम्बा :- इस बार मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से भरमाणी मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिल गई है.प्रशासन ने भरमाणी मंदिर जाने के लिए वाहन वाया घराड़ू व भरमाणी से वापिस लौटने के लिए वाया मलकौता सड़क मार्ग का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं.

ददवां से भरमाणी सड़क मार्ग पर बजरी बिछाने का कार्य किए जाने के बाद अब इस सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है.लोनिवि अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि जुलाई माह में इस सड़क मार्ग पर सिमेंट ब्लॉक का कार्य किया गया जिस कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी.लेकिन इस मार्ग पर वाहन चलाना पहले की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित है.

इस बारे में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि भरमौर कार पार्किंग स्थल से भरमाणी के लिए छोटे वाहन जा सकते हैं व वापिस आने के लिए वाया मलकौता सड़क मार्ग का उपयोग करना होगा .उन्होंने कहा कि वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो जाने के कारण मुख्यालय में जाम से निजात मिलेगी.

Exit mobile version