रोजान24,चम्बा :- मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की पड़ताल करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी युक्तिधर शर्मा ने हड़सर व भरमौर स्थित स्वास्थ्य केंद्रों व शिविरों का औचक निरीक्षण किया. मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यात्रा के दौरान मणिमहेश,गौरीकुंड,धन्छो,हड़सर व कलाह मार्ग पर बनाए स्वास्थ्य शिविरों में यात्रा के दौरान पेश आने वाली सम्भावित समस्याओं से निपटने के लिए पर्याप्त दवाइयों का स्टॉक, आक्सीजन सिलेंडर,स्टैचर आदि की व्यवस्था हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों पर दो दो ऑक्सीजन सिलेंडल की जगह अब चार चार सिलेंडर भेजे जा रहे हैं.यात्री इन स्वास्थ्य शिविरों पर यात्रा के दौरान पेश आने वाली सामान्य समस्याओं पेट दर्द,सिरदर्द, चक्कर आने जैसी बीमारियों के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यात्री हल्का खाना खाएं व शरीर में पानी की कमी न होने दें.
इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने इन शिविरों में यात्रियों के स्वास्थ्य जांच की.