Site icon रोजाना 24

दानराशी की रसीद भी देगा मणिमहेश न्यास.

रोजाना24,चम्बा :- आय प्रप्त करने के लिए मणिमहेश न्यास भरमौर व हड़सर में लगाएगा काउंटर.

उचित स्थान पर दानपात्रों के स्थापित न किए जाने व पार्किंग शुल्क न वसूलने से मणिमहेश न्यास की आय को झटका लगा है.इस कमी को पूरा करने के लिए न्यास ने भरमौर व हड़सर में डोनेशन शिविर स्थापित करने का निर्णय लिया है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर व मणिमहेश न्यास अध्यक्ष पृथीपाल सिंह ने कहा कि भरमौर में तीन कर्मचारी न्यास के लिए दान एकत्रित करने के लिए नियुक्त किए जाएंगे जबकि हड़सर में यह जिम्मेदारी दो लोगों को सौंपी जाएगी.उन्होंने श्रद्धालुओं व अन्य दानी लोगों से अपील की कि वे न्यास के दान पात्रों व न्यास द्वारा प्राधिकृत लोगों को ही दान राशी सौंपें ताकि उस धन का यात्रा के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं मैं किया जा सके.उन्होंने कहा कि न्यास के लिए दान किया गया धन यात्रियों की सुविधाओं पर ही खर्च किया जाएगा.दानी सज्जनों को दान राशी की रसीद भी दी जाएगी.जिस पर आयकर में भी छूट प्राप्त की जा सकती है.

Exit mobile version