रोजाना24,चम्बा :- इसे लापरवाही से काम करने का नतीजा कहें या काम करने की जल्दबाजी,आज घटित दुर्एघटना को आने वाले अगले दिन में दर्शा दिया. रणुहकोठी के पटवारी ने आज 30 अगस्त को ट्रैक्टर दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की मृत्यु को 31अगस्त में घटित लिख कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया.जिसमें मृतक के परिवार को फौरी राहत की राशी भी 31 अगस्त को जारी कर दी गई व गवाहों के हस्ताक्षर भी करवाए गए.
इस पर क्या कार्यवाही होती है यह तो बाद की बात है लेकिन इस प्रकार लापरवाही भरे कार्य से कई बार आम जनमानस को बड़ी मुसीबतों में फंसा दिया जाता है.आय प्रमाण पत्र,हिमाचली प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र बनाने के दौरान भी कर्मचारी गलत नाम या संख्या लिख देते हैं जिसे ठीक करवाने में आम लोगों के पसीने छूट जाते हैं.लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि लापरवाही से काम करने वाले कर्मचारियों को दंडित किया जाए.