Site icon रोजाना 24

एक वर्ष की ही नहीं पिछले पंद्रह वर्ष के जमा खर्च की होनी चाहिए जांच – सलोचना कपूर.

रोजाना24,चम्बा :- राजनीतिक हार के बदले में लग रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप,पिछले पंद्रह वर्षों के जमा खर्च की निष्पक्षता से हो जांच – सुलोचना कपूर.

भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए ग्राम पंचायत प्रधान भरमौर की प्रधान सलोचना कपूर ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिसे भ्रष्टाचार कहा जाए.पंचायत में उनका लेखा जोखा बिलकुल साफ व स्पष्ट है जिसकी जांच कभी भी की जा सकती है.सरकार को जांच करने से कोई नहीं रोक सकता.उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचायत के कार्य दस वर्ष पूर्व किए गए कार्यों की तर्ज पर ही किये हैं.उस वक्त कोई सवाल नहीं उठाए गए तो आज यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पंचायत विकास कार्यों के लिए किसी की मोहताज नहीं है.वह अपने स्तर पंचायत निधि में वृद्धि कर रही है.उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र का अध्ययन किया जा रहा है.चूंकि अभी स्थानीय मेलों के आयोजन में पंचायत व्यस्त है जिस कारण अपना जबाव भेजने के लिए जिला पंचायत अधिकारी से मेला समापन तक का अतिरिक्त समय मांगा जायगा.जिन मुद्दों पर प्रश्न होंगे उनपर जबाव भेजा जाएगा.

सुलोचना कपूर ने कहा कि वे विवादों से दूर रहना चाहती हैं लेकिन लगता है महिला प्रधान होने के कारण मुझे कमजोर समझ कर मानसिक रूप से परेशान करने की साजिश की जा रही है.लेकिन वे सच के साथ खड़ी रहेंगी उन्होनें कहा कि उनके पति शिव चरण कपूर विधायक जिया लाल को पंचायत चुनावों में हरा चुके हैं इसलिए उन्हें राजनीतिक बदले के रूप में परेशान किया जा रहा है.

Exit mobile version