रोजाना24,चम्बा :- आज दिनांक 30-08-2018 को दोपहर करीब 12:15 बजे मुकाम बेडनु पटवार वृत रुनहुकोठी में ट्रैक्टर नं Pb 06 ak 2197 दूर्घटना ग्रस्त होने से चमन लाल पुत्र वलिया राम निवासी जगत की मौके मौत हो गई व ट्रैक्टर चालक रणजीत सिंह निवासी बनीखेत घायल हो गया.पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों जांच शुरू कर दी है.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने दुर्घटना में मृतक के परिवार को दस हजार रुपये फौरी राहत राशी जारी कर दी है.