Site icon रोजाना 24

अर्द्ध गंगा कुफरी की सफाई का किया प्रयास !

रोजाना24,चम्बा :- जन्माष्टमी पर्व पर मात्र मणिमहेश के डल झील में ही स्नान नहीं होता अपितु इस दिन भरमौर के चौरासी मंदिर स्थित अर्द्ध गंगा कुफरी में भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.मान्यता के अनुसार अर्द्ध गंगा कुफरी से चौरासी मंदिर के बीच से होकर बाहर निकलने वाले पानी को स्वर्ग मार्ग में पार की जाने वाली वैतरणी नदी का प्रतीक माना जाता है इसलिए श्रद्धालु जीते इसमें स्नान कर पुन्य प्राप्त कर लेना चाहते हैं.

इस वर्ष भी तीन सितम्बर को होने वाले जन्माष्टमी स्नान के मद्देनजर इस पवित्र जलकुंड की सफाई की जा रही है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि इस कुफरी में पानी स्थिर रहता है जिस कारण इसकी सफाई करना आवश्यक था. उन्होंने कहा कि एक बार भर जाने के बाद इसके पानी का परीक्षण करवाया जाएगा.उन्होने कहा कि परीक्षण में सैम्पल पास होने बाद ही लोगों को इसमें स्नान की अनुमति दी जाएगी.

Exit mobile version