दो साल बाद जली भरमाणी-भरमौर पैदल मार्ग की ट्यूब लाईट !

रोजाना 24,चम्बा -: मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही दिन रात जारी रहती है.चौरासी मंदिर से मात्र तीन किमी पैदल दूरी स्थित होने के कारण श्रद्धालु रात से वक्त भी यात्रा पर निकल जाते हैं.लेकिन बीते दो वर्षों से इस मार्ग पर स्ट्रीट लाईटें न जलने के कारण यात्रियों को ठोकरें खानी पड़ रही हैं.श्रद्धालुओं की इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रात के वक्त रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की थी.जिस पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने विद्युत विभाग को जब स्ट्रीट लाईटें जलाने के निर्देश दिए.

विद्युत विभाग ने अब इस मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था कर दी है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से भरमाणी माता मंदिर मार्ग पर लगाई गई स्ट्रीट लाईट का बिल ही नहीं भरा है जिस कारण बिजली का मीटर काटना पड़ा है.उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने बिल का भुगतान करने का भरोसा दिया है.उन्होंने कहा कि हैलिपैड से वाया मलकौता भरमाणी तक के रास्ते में स्ट्रीट लाईटें चालू कर दी गईं हैं.

वहीं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर सम्भव मदद कर रहा है.बिजली के बिल के भुगतान क्यों नहीं हुआ इस बारे में राधाष्टमी के बाद कार्यवाही की जाएगी.