रोजाना24,चम्बा :- भरमौर मुख्यालय कई वर्षों से वाहन पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है. प्रशासन के पास एक छोटा सा पार्किंग स्थल है.जिसे पूर्व सरकार के कार्यकाल में निर्मित किया गया था.पुराना बस अड्डा के समीप बनाए गए इस दो मंजिला पार्किंग स्थल पर पिछले ढाई वर्ष से स्थानीय लोग मुफ्त में अपने वाहन पार्क करते रहे हैं.साडा के तहत बनाए गए इस पार्किंग स्थल में किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क न लिए जाने के कारण कुछ वाहन मालिकों ने इसे निजि पार्किंग की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था.वहीं दिन में वाहन बेतरतीब खड़े कर दिए जाते थे जिस कारण अन्य वाहनों को गुजरने में मुश्किल हो रही थी.
पार्किंग के हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए भरमौर प्रशासन ने अब तक निशुल्क उपयोग हो रहे इस पार्किंग स्थल को ‘पेड पार्किंग’ में तबदील कर दिया है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि इस पार्किंग स्थल का दुरुपयोग हो रहा था.वहीं इसके रख रखाव के लिए खर्च की व्यवस्था भी आवश्यक थी लिहाजा निविदा के माध्यम यहां वाहन पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा.’पेड पार्किंग के कारण यहां दूर दराज से आने वाले लोगों व पर्यटकों के वाहनों को सुरक्षित स्थान मिल जाएगा.जहां अब तक कुछ लोग अपना कब्जा जमाए हुए थे.वहीं व्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क किए जाने से यहां ज्यादा से ज्यादा वाहनों को जगह मिल सकेगी.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि पार्किंग शुल्क से मिलने वाली राशी से वे पार्किंग स्थल के रख रखाव का कार्य भी कर सकेंगे.पेड पार्किंग आज से शुरू हो गई है.इसमें मात्र हल्के वाहनों मसलन कार,जीप,वैन,स्कूटर,मोटरसाईकल को ही पार्क किया जाएगा.जिसके लिए प्रशासन घंटों के हिसाब से शुल्क तय किया है.
गौरतलब है कि भरमौर मुख्यालय में बिना योजनाबद्ध के किये जा रहे निर्माण कार्यों के कारण अब तिल धरने के लिए जगह नहीं बची है.ऐसे में मुख्यालय में पार्किंग स्थल बनाना अब मुश्किल दिख रहा है.