रोजाना24,चम्बा :- भरमौर प्रशासन ने मणिमहेश गौरीकुंड में लिया व्यवस्थाओं का जायजा.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह के नेतृत्व में आज प्रशासनिक टीम ने गौरीकुंड व मणिमहेश में व्यवस्थाओं का जाएजा लिया.इस दौरानपाया गया कि गौरीकुंड व मणिमहेश डलझील मार्ग पर दुकानदारों अतिक्रमण कर रखा है जिसकारण श्रद्धालुओं को चलने में परेशानी हो रही है.कुछ दुकाने गौरीकुंड के आपत्तिजनक स्थान पर स्थापित की गई हैं,जिन्हें शीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर लगाई गई दुकानों को रास्ते से दूरी रखकर लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भीड़ बढ़ने के दौरान श्रद्धालुओं से कोई हादसा न हो.पूजा स्थल के समीप व महिला स्नान स्थल के आसपास किसी भी प्रकार के व्यवसायिक या अन्य शिविर भी हटाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सेवाएं देने के लिए तैनात किए गए सभी अधिकारी अपने अपने सैक्टर में पहुंचकर सेवाएं दे रहे हैं.