Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा पर भद्रवाह के दो जत्थे पहुंचे भरमौर

रोजाना24,चम्बा :- भदरवाही श्रद्धालुओं के दो जत्थे पहुंचे भरमौर.

सैकड़ों मील पैदल चलकर मणिमहेश यात्रा पर निकले जम्मु कश्मीर के डोडा जिला के सैकडों श्रद्धालुओं के दो जत्थे आज भरमौर मुख्यालय पहुंच गए.शिव के जय घोष करते हुए इन श्रद्धालुओं के आगमन से पूरा मुख्यालय शिव मय हो गया है.इन मणिमहेश यात्रियों ने चौरासी मंदिर परिसर के मंदिरों में आश्रय ले लिया है.भद्रवाह तहसील के मंगला गांव के कांत शर्मा,घटी मोड़,घुड़ाका के भाग सिंह व गायत्री देवी व चिंता गांव के गणेश इन जत्थों के मुख्य छड़ीकार हैं.

श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थान को लेकर भरमौर प्रशासन नजर बनाए हुए है.पड़ोसी राज्य के इन शिव भक्तों की संख्या बढ़ने पर इन्हें ठहरने के लिए कई बार जगह कम पड़ जाती है.जबकि हैलिपैड में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की छड़ियां अभी पहुंची नहीं हैं.गौरतलब है कि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के लिए तीन हैलिकॉप्टर भरमौर हैलिपैड से उड़ाने करेंगे इसलिए पूरे हैलिपैड की बाड़ बंदी कर दी गई है.ऐसे में  हैलिपैड में ठहरने वाले श्रद्धालु यहां विवाद खड़ा कर सकते हैं.लेकिन लगता है भरमौर प्रशासन इन सब घटनाओं का पूर्वानुमान लगाकर अपनी कार्ययोजना तैयार कर चुका है.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने कहा कि हैलिपैड में श्रद्धालुओं को ठहराने की नौबत आने पर हैलिकॉप्टरों को भरमाणी में तैयार हो चुके हैलीपैड से उड़ाने शुरू करवा दी जाएंगी.उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं की रूपरेखा बिलकुल तैयार है जिसमें कई विकल्प रखे गए हैं.

Exit mobile version