रोजाना24,चम्बा :- बरसात की मार से शेष विश्व से कट चुके कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल के लिए भरमौर हैलिपैड से खाद्य सामग्री भेजी जा रही है.प्रदेश सरकार के आदेश पर प्रशासन ने 250 क्वंटल राशन की व्यवस्था की है.मणिमहेश यात्रा के लिए हैलिटैक्सियों को अभी डीजीसीए की अनुमति नहीं मिल पाई है.इस दौरान सरकार ने हैलिटैक्सियों से बड़ा बंगाल को राशन पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने कहा कि कुल 250 क्टवंल राशन भेजा जाना है जिसमें से आज एक सौ क्वंटल राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.उन्होंने कहा कि राशन में चावल,आटा,दालें,चीनी,नमक,खाद्य तेल आदि सामान शामिल किया गया है.