रोजाना24,चम्बा -: छब्बीसवां बाल विज्ञान सम्मेलन भरमौर में हुआ आरम्भ.
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर मे आज साफ सुथरा व स्वस्थ राष्ट्र विषय पर आधारित बल विज्ञान सम्मेलन शुरू हुआ.सम्मेलन का शुभारम्भ वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने किया.सम्मेलन में भरमौर खंड के 22 स्कूलों से 113 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं.दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में रसायन,भौतिक,जीव विज्ञान,गणित,खगोल विज्ञान से सम्बंधित मॉडल,प्रश्नोतरी व प्रोजेक्ट पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
प्रतियोगिता के पहले दिन वरिष्ठ कक्षाओं की क्विज प्रतियोगिता के फाईनल में रावमापा भरमौर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया रावमापा खणी दूसरे स्थान पर रही.विजयी टीम का जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है.स्कूल के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क ने प्रतियोगिता जीतने वाली टीम के सदस्य +1 कक्षा के अमन शर्मा व +2 कक्षा के अभय को शुभकामनाएं दी.
उच्च कक्षा वर्ग में आज 22 टीमों में से ग्यारह टीमों का पहला क्विज राउंड हुआ जिसमें शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल भरमौर ने पहला,रावमापा खणी ने दूसरा व श्री जयकृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल भरमौर ने तीसरा स्थान हासिल कर प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में जगह बना ली है.
माध्यमिक कक्षाओं के पहले रांउड में श्री जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल भरमौर ने पहला,राजकीय माध्यमिक पाठशाला ग्रीमा ने दूसरा स्थान व शिवालिक पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल कर फाइनल राउंड में जगह बना ली है.
कल क्विज प्रतियोगिता के साथ साथ अन्य प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले आयोजित किये जाएंगे.प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतियोगियों के लिए मुख्यातिथि वन मंडल अधिकारी ने तीन हजार एक सौ रुपये प्रोत्साहन के रूप में जारी किए.इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण पखरेटिया सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया.