Site icon रोजाना 24

पाबंदी के बावजूद सुबह नौ बजे से पांच बजे के बीच चल रहे चौरासी मार्ग पर वाहन.

रोजाना24,चम्बा -: चौरासी मंदिर मार्ग पर सुबह नौ बजे से सांय पांच बजे तक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध है लेकिन इसके बावजूद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है.इन वाहनों की आवाजाही के कारण पैदल चलने वाले स्थानीय लोगों, मणिमहेश यात्रियों,स्कूली बच्चों,को परेशानी उठानी पड़ती है.इस संकरे सड़क मार्ग पर दोनों से वाहन पहुंचने पर लोगों का निकलना मुश्कल हो जाता है.ऐसी परिस्थिति में कई बार लोग घायल हो चुके हैं.आज सुबह भी साढे नौ बजे के करीब चौरासी मंदिर मार्ग पर वाहन दौड़ते रहे.एक बार तो आपात स्वास्थ्य सेवा वाहन 108 भी इन वाहनों के कारण जाम फंस गया.स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रीमा रोड़ जीरो प्वाईंट पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए तैनात होमगार्ड जवान कभी ड्यूटी से गायब रहता है.वहीं कई बार वह जानबूझ कर वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग पर जाने देता है जिसकी जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए.

लोगों ने इस संदर्भ में अतिरिक्त दिला दण्डाधिकारी भरमौर को सूचित कर उचित कार्यवाही करने की मांग की.जिस पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह न कहा कि इस बारे में पुलिस उच्चाधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात पुलिस अथवा होमगार्ड कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा गया है.

Exit mobile version