……कॉलेज वहीं बनाएंगे !

रोजाना24,चम्बा -: मौजूदा स्थान पर तुरन्त बने भरमौर कॉलेज भवन – पीटीए.

राजकीय महाविद्यालय भरमौर के लटके भवन निर्माण को लेकर लोगों का सब्र टूटने लगा है.एक ओर कॉलेज छात्र संघर्ष की रणनीति बनाने में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर आज महाविद्यालय की पीटीए कार्यकारिणी ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए लोनिवि से जल्द कार्य शुरू करने की मांग की है.महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरषोतम कुमार ने की.उन्होंने कहा कि मौजूदा महाविद्यालय स्थल की भूमि महाविद्यालय के नाम पर स्थानांतरित हो चुकी है.वहीं महाविद्यालय भवन का प्रारूप भी तैयार हो चुका है.अब मात्र लोनिवि द्वारा कार्य शुरू करने की देरी भर है.

महाविद्यालय के प्राचार्य महेन्दर पाल ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन ने लोनिवि के पास 3 करोड़ 90 लाख रुपये भवन निर्माण के लिए जमा करवा रखे हैं.उन्होंने कहा कि वे कॉलेज भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने के लिए जनजातीय विकास मंत्री राम लाल मारकंडा,स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर,अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर को भी अवगत करवा चुके हैं.उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए पीटीए सदस्यों के साथ साथ छात्रों का दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सब कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद अब महाविद्यालय भवन का स्थल बदलना तर्कसंगत नहीं है.वहीं महाविद्यालय भवन का स्थान बदलने के लिए कॉलेज की कमेटी की सहमति भी आवश्यक है.