Site icon रोजाना 24

कड़ी सुरक्षा के बीच भद्रवाही श्रद्धालु लंगेरा पहुंचे…भरमौर में हो रही स्वागत की तैयारी.

रोजाना24,चम्बा -: हि प्र की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में जम्मू कश्मीर राज्य के भद्रवाही शिव भक्तों का विशेष महत्व है.यह शिव भक्त उस समय से मणिमहेश यात्रा पर जा रहे हैं जब से यह यात्रा शुरु हुई थी.भद्रवाह के शिव भक्त दो चरणों में मणिमहेश यात्रा करते हैं.पहले चरण में परिवार के कुछ लोग जन्माष्टमी पर्व के स्नान के लिए मणिमहेश पहुंचते हैं.जब यह यात्रा से वापिस जाते हैं तो फिर परिवार के अन्य सद्स्य राधाष्टमी स्नान के लिए रवाना होते हैं.

पिछले कल भद्र वह  के विभिन्न गांवों से करीब तीन सौ श्रद्धालुओं का एक जत्था पैदल छड़ी यात्रा करते हुए लंगेरा पहुंच गए हैं.जत्थे में चिंता गांव के प्रमुख छड़ीकार गणेश कुमार व घुड़ाका की गायत्री देवी की अगुआई में यह जत्था मणिमहेश यात्रा पर निकला है.जे एण्ड के पुलिस की कड़ी सुरक्षा में यह श्रद्धालु आगे बढ़ रहे हैं.हिमाचल में पहुंचने पर इनकी सुरक्षा हि प्र पुलिस सम्भाल लेगी.27 अगस्त को भद्रवाही श्रद्धालुओं का पहला जत्था भरमौर पहुंच जाएगा.

Exit mobile version