भीमो राम कल शाम भरमौर से गैस सिलेंडर लेकर उलांसा तक वाहन में गया.लेकिन उसके गांव तक सड़क नहीं जाती लिहाजा उसने अट्ठाईस किलो के सिलेंडर को उठाकर घर का रुख किया.रास्ते में मड़बहां नामक स्थान पर वह संतुलन खो कर करीब सौ मीटर गहरी खायी में जा गिरा.जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई.पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार को दस हजार रुपये फौरी राहत के रूप में जारी कर दिए गए हैं ताकि पीड़ित परिवार की तत्काल कुछ सहायता हो सके.
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत उलांसा के सुलाखर,सतनाला,भटाड़ा आदि गांवों को आज तक सड़क सुविधा नहीं मिली है जिस कारण इन गांवों के लोगो हर रोज दैनिक कार्यों के लिए जोखिम भरी पगडंडियों से सफर करने को मजबूर हैं.इन गांवों को अगर सड़क सुविधा मिली होती तो शायद भीमो राम आज जीता होता.