Site icon रोजाना 24

प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा ड्यूटी के लिए जारी की 105 कर्मचारियों की सूचि.

रोजाना24,चम्बा -: मणिमहेश यात्रा 2018 की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सम्भालने के लिए भरमौर प्रशासन ने कर्मचारियों की पहली सूचि सैक्टर अनुसार जारी कर दी है.

भरमौर में कर्मचारियों व अधिकारियों की कमी के कारण मणिमहेश यात्रा में प्रशासन किस प्रकार व्यवस्थाएं सम्भालेगा जैसे प्रश्न उठने के बाद भरमौर प्रशासन ने इस पर अपने तरीके से जबाव प्रस्तुत किया है.मणिमहेश न्यास की ओर से जारी आदेशानुसार यात्रा के दौरान भरमौर उपमंडल में इस वर्ष तेरह सैक्टर बनाए गए हैं.जिसमें दुर्गेठी सैक्टर लूणा से खड़ामुख तक,लाहल सैक्टर खड़ामुख से सावनपुर तक,भरमौर सैक्टर सावनपुर से पट्टी नाला तक,चौरासी सैक्टर पुराना बस अड्डा भरमौर से वाया मलकौता भरमाणी तक,रजौर सैक्टर पट्टी नाला से सांदी तक,हड़सर सैक्टर सांदी से हड़सर तक,धन्छो सैक्टर हड़सर से धन्छो तक,सुनराशी सैक्टर धन्छो से सुनराशी तक,गौरी कुंड सैक्टर सुनराशी से गौरी कुंड तक,डलझील सैक्टर गौरी कुंड से जल झील तक,कलाह सैक्टर लाके वाली माता मंदिर से वाया कलाह डल झील तक,भरमाणी सैक्टर खडली से वाया घराड़ू भरमाणी माता मंदिर तक व कुगति सैक्टर हड़सर कुगति पुल से वाया कुगति डल झील तक बनाया गया है.

हर सैक्टर पर एक सैक्टर अधिकारी सैक्टर के क्षेत्रफल के अनुसार अन्य तीन से छ: कर्मचारी तैनात किए गए हैं.जिनकी संख्या 105 है.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि इन सैक्टरों मैं तैनात किए गए सभी अधिकारी  24 अगस्त को अपने सैक्टर अधिकारी से आवश्यक सामग्री प्राप्त कर उनके निर्धारित ड्यूटी स्थान पर तैनात हो जाएंगे.उन्होंने कहा कि इन सैक्टरों में तैनात अधिकारियों की ड्यूटी लंगर,चारों व दुकानों पर स्वच्छता,भोजन की गुणवत्ता की जांच करना,ट्रैफिक व्यवस्था,कानून व्यवस्था,वीआईपी को सम्भावना,पार्किंग में वाहनों की व्यवस्था देखना,यात्रियों की समस्याएं सुनना व उनका मार्ग दर्शन करना,राहत व बचाव दल के साथ सम्पर्क बनाए रखना जैसे कार्य करने की होगी.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एव मणिमहेश न्यास अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.इस यात्रा के दौरान यात्रियों के विश्लेषण के अनुसार आगामी वर्ष की यात्रा की रूप रेखा तैयार की जाएगी.उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी वाहन से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा रहा यात्रियों के लिए यह बहुत बड़ी राहत है.व्यवस्थाओं के लिए हर रोज नए फैसले लिए जा रहे हैं.उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग बनाए रखने की अपील की है.

Exit mobile version