Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा में 'चरसी बाबाओं' पर रहेगी नजर !

चम्बा -: मणिमहेश यात्रा के दौरान ‘चरसी बाबाओं’ पर भी होगी प्रशासन की नजर .

चरस के अवैध कारोबार की कमर तोड़ने के लिए जिस प्रकार चम्बा पुलिस न पूरेे जिला में धरपकड़ का सफल अभियान चलाया है,मणिमहेश यात्रा भी इससे अछूती नहीं रहेगी.यात्रा के दौरान चरस का अवैध धंधा करने वालों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी.सूत्र बताते हैं कि मणिमहेश यात्रा के दौरान ‘भोले का प्रसाद’ के कोड नाम से चरस का कारोबार होता है.इस धंधे से जुड़े लोग छोटेमोटे टी स्टाल की आड़ में ऐसे अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं.वहीं कुछ लोग साधू के वेश में जगह जगह डेरे जमा लेते हैं जहां युवाओं को चरस मुहैया करवाई जाती है

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि यात्रा के दौरान ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी जो साधु के वेश में चरस का कारोबार करते हैं.उन्होंने कहा कि सभी साधू ऐसा नहीं करते लेकिन कुछ शरारती लोग सच्चे सन्यासियों का भी नाम खराब कर जाते हैं.उन्होंने कहा कि हड़सर से आगे मणिमहेश की ओर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ को ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.नशीले पदार्थों की बिक्री या उपभोग पर नियंत्रण करने के लिए संदिग्ध लोगों के व्यवसायिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा.

Exit mobile version