रोजाना24,चम्बा -: जन्माष्टमी मेलों के दौरान चौरासी मंदिर परिसर में लगने वाली अस्थाई दुकानों के लिए आज ग्राम पंचायत भरमौर ने नीलामी प्रक्रिया को अंजाम दिया.परिसर में कुल 156 अस्थाई दुकानों के प्लॉट बिक्री किए गए हैं.जिनसे पंचायत को अब तक 60 लाख रुपये की आमदनी हो चुकी है.इसके अलावा अन्य छोटे बड़े स्टालों से भी करीब चार लाख रुपये एकत्रित होने की उम्मीद है.
बीते वर्ष इन्हीं प्लॉटों की नीलामी से 26 लाख रुपये ही अर्जित कर पाई थी ग्राम पंचायत.जबकि पंचायत ने 31 लाख रुपये का खर्च दर्शाया था.नीलामी में सबसे अधिक बोली 1लाख पच्चीस हजार रुपये तक पहुंची.पंचायत प्रधान सुलोचना देवी कपूर ने सब बोली दाताओं का धन्यवाद किया.