चम्बा -: सेर काओ के नाले में बाढ़ से हुए नुक्सान का राजस्व विभाग की टीम ने किया आकलन.पिछले कल दोपहर बाद चोभिया धार पर बादल फटने के कारण सेर काओ व चोभिया के बीच से बहते नाले में बाढ़ आ गई थी.जिसकी चपेट में घराट,व एक पैदल पुलिया आ गई थी.अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के निर्देशों पर आज राजस्व विभाग की टीम ने घटना स्थल का दौरा कर नुक्सान का आकलन तैयार किया.नायब तहसीलदार फकीर चंद ने कहा कि बाढ़ के कारण नाले पर बनी लोहे की एक छोटी पुलिया को नुक्सान हुआ है.वहीं नानकू राम पुत्र भक्त निवासी सेर काओ का एक घराट,भीमी राम पुत्र ठुनिया राम निवासी कडौ़ता का एक घराट,गिल्लू राम पुत्र तानी राम निवासी सेरकाओ का एक घराट व एक ऊन पिंजाई मशीन बह गई है.जिसकी रिपोर्ट अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर को सौंप दी गई है.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि नुक्सान का आकलन कर राहत कार्य शुरू कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि लोगों की आवाजाही का माध्यम बड़ा पैदल पुल बाढ़ की चपेट मैं आने से बच गया है.बाढ़ से गांव में अन्य कोई नुक्सान नहीं हुआ है.