Site icon रोजाना 24

पतरोड़ू मेले शुरू.गद्दियों के डंडारस ने मोहा मन.

  1. चम्बा -: आज 17 अगस्त से ग्राम पंचायत खणी में तीन दिवसीय पतरोड़ू मेले शुरू हुए.

मेलों का शुभारम्भ ग्राम पंचायत खणी की प्रधान अंजू देवी ने किया.पहला मेला भगवान शिव के रूप फुगल महादेव,दूसरा मेला भरमाणी माता व तीसरा हनुमान को समर्पित है.मेले के पहले दिन गांव ब्राह्मणी के महिला पुरूषों ने परम्परा का निर्वहन करते हुए पारम्परिक परिधान में द्रोबी मैदान में डंगी व डंडारस नृत्य किया.नृत्य के दौरान गद्दी युवक युवतियों का अपनी संस्कृति पर गर्वीली ऊर्जा साफ झलक रही थी.पंचायत प्रधान अंजू देवी ने कहा कि खणी पंचायत में ऋतु परिवर्तन के साथ इन मेलों का आयोजन शताब्दियों से होता आया है.पूर्व में इन मेलों में चम्बा के राजा मुख्यातिथि हुआ करते थे.चूंकि चम्बा से भरमौर व होली घाटी के लिए खणी से होकर गुजरना पड़ता था इस कारण यह स्थान काफी विकसित था लेकिन खड़ामुख से भरमौर मुख्यालय के लिए लाहल से होकर सड़क बनने के बाद से इस पंचायत विकास रुक गया.विकास के मामले में पिछड़ने के बावजूद पंचायत के लोग अपनी परम्पराओं के निर्वहन में कभी नहीं पिछड़े.उन्होंने कहा कि इस पंचायत के लोग अपनी जेब से धन देकर इन मेलों का आयोजन करते हैं.सरकार अगर पतरोड़ू मेले के आयोजन में सहयोग करे तो यह गद्दी संस्कृति को सहेजने में मदद बड़ी बन सकती है. मेलों के दौरान कबड्डी, वॉलीबाल,बैडमिंटन, चेयर रेस व कुश्ती का आयोजन भी किया जा रहा है.

Exit mobile version