रविवार 19 अगस्त को होंगे मरीजों के ऑपरेशन-डॉ जनक राज

शिमला -: पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद घोषित दो दिवसीय अवकाश के कारण जिन चुनिंदा मरीजों की शल्यक्रिया आज 17 अगस्त को होनी थी उनके ऑपरेशन कार्य दिवस  सोमवार तक का इंतजार करने के बजाए रविवार 19 अगस्त को ही कर दिए जाएंगे.आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि आईजीएमसी व कमला नेहरू अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ दिए जाने के उद्देश्य से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से भी निर्देश प्राप्त हुए हैं.