Site icon रोजाना 24

महाविद्यालय भरमौर में चुनी जाएगी नई पीटीए कार्यकारिणी.

चम्बा -: राजकीय महाविद्यालय भरमौर में 19 अगस्त को अध्यापक अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी.महाविद्यालय द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार 19 अगस्त 2018 रविवार को सुबह 11 बजे महाविद्यालय की पीटीए का गठन किया जाएगा.महाविद्यालय प्रशासन ने सभी अभिभावकों को पाटीए चुनाव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

महाविद्यालय की नई पीटीए कार्यकारिणी में ऐसे लोगों के चयन किए जाने पर बल दिया जा रहा है जो महाविद्यालय भवन निर्माण की आवाज को जोरशोर से उठा सकें.उल्लेखनीय है कि करीब डेढ दशक पूर्व बने इस महाविद्यालय के पास भवन के नाम पर पुराना एसडीएम कार्यालय भवन है.भवन के आभाव के कारण न तो मनपसंद विषय मिल पा रहे व न ही कक्षाओं के लिए पर्याप्त जगह जिस कारण भरमौर क्षेत्र के बच्चे या तो शिक्षा छोड़ रहे हैं या फिर उन्हें भरमौर से बाहर शिक्षा ग्रहण करने के लिए विवश होना पड़ रहा है.यहां पढ़ रहे शेष बच्चों को शिक्षा से समझौता करना पड़ रहा है.

Exit mobile version