यह है अपने जन्मदिन पर रक्तदान वाला डॉक्टर .

शिमला -: जनजातीय क्षेत्र भरमौर से सम्बंध रखने वाले आई जी एम सी के वरिष्ठ चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ जनक राज अपनी समाजसेवी गतिविधियों के कारण अक्सर चर्चा में आ जाते हैं.चाहे उनका राह चलते लोगों की स्वास्थ्य जांच करना हो या बड़े किसी गरीब के ऑपरेशन का खर्च उठाने की बात हो या फिर किसी जरूरत मंद की सोशल मीडिया के माध्यम से की गई स्वास्थ्य सहायता की आवाज को सुनकर उसका ईलाज करने जैसी गतिविधियां कई बार सामने आ चुकी हैं.

आज डॉ जनक राज का जन्म दिन है.जन्मदिवस पर हर किसी को उम्मीद रहती है कि कम से कम उस दिन तो उसके युवराज जैसा व्यवहार होना चाहिए,उसे तोहफे मिलने चाहिए,उसके लिए शानदार पार्टी आयोजित की जानी चाहिए.लेकिन डॉ जनक राज ने हमेशा की तरह इस जन्मदिन पर भी समाजसेवा का फैसला लेकर आईजीएमसी शिमला नें रक्त दान किया.रक्त दान के लिए वे इतने प्रसिद्ध हैं कि लोग उन्हें ‘अपना रक्त देकर ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर‘ के रूप में जानते हैं.

डॉ जनक राज ने कहा कि यह शरीर किसी जरूरत मंद के काम न आ पाया तो फिर किसी काम का नहीं है.उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में बहुत से युवा रक्तदान करते हैं जोकि प्रशंसनीय है लेकिन युवाओं का एक बहुत बड़ा वर्ग आज भी रक्तदान करने में हिचकता है,इस वर्ग को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए भी वे अक्सर रक्तदान करते रहते हैं.उन्होंने कहा कि मैंने अस्पताल में कई लोगों को रक्त के लिए लिए दर दर भटकते देखा है अगर सक्षम लोग रक्त दान करें तो किसी को भी इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

डॉ जनक राज द्वारा रक्तदान करने पर लोगों ने उनका आभार प्रकट किया है.वहीं उनके जन्मदिवस पर उनके प्रशंसकों ने उनके फेसबुक व पेज पर जन्मदिन की शुभ कामनाओं की झड़ी लगा दी है.