Site icon रोजाना 24

निगम की बस का अधूरा रूट,सवारियां रहीं छूट.

चम्बा -: भरमौर से हरछू जाने वाली बस कंढेलू से हो जाती है वापिस.

भरमौर क्षेत्र की दूर दराज की पंचायत बड़ग्राम के हरछू गांव तक परिवहन निगम की बस का रूट निर्धारित है लेकिन यह बस हरछू से तीन किमी पीछे कंढेलू तक ही जा रही है.ग्राम पंचायत बड़ग्राम के उप प्रधान किशोरी लाल ने कहा कि सायं सवा पांच बजे परिवहन निगम की बस हरछू के लिए जाती है लेकिन सवारियों को कंढेलू नामक स्थान पर ही उतार दिया जाता है.और सुबह साढे सात बजे इसी स्थान से वापिस भरमौर चली जाती है.चालक परिचालक कहते हैं कि आगे का रास्ता ठीक नहीं है.चालक परिचालक के ब्यानों पर उप प्रधान तर्क देते हैं कि हरछू तक के मार्ग में बस चलाने में कोई दिक्कत नहीं है.पलानी पुल निर्माण के लिए कम्पनी की बड़ी बड़ी मशीनें भी इसी मार्ग से जा रही हैं.उन्होंने कहा कि बड़ग्रां,पलाणी,कुठार आदि गांव के लोगों को सुबह बस के लिए तीन से सात किमी पैदल चलकर कंढेलू नामक स्थान पर पहुंचना पड़ता है.अगर गांव मैं कोई बीमार या घायल हो जाए तो उसे बस तक पहुंचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.किशोरी लाल ने कहा कि इस मामले में उन्होंने भरमौर प्रशासन को भी लिखित रूप में सूचित कर दिया है.उन्होंने मांग की है कि चालक परिचालक को कंढेलू के बजाए निर्धारित बस रूट हरछू तक बस ले जाने के आदेश दिए जाएं.

Exit mobile version