Site icon रोजाना 24

1.3 करोड़ की योजनाएं शुरू कर,दो योजनाओं के लिए 75 लाख रुपये सौंप गए,रामलाल मारकंडा.

चम्बा -: जनजातीय क्षेत्र भरमौर में दो दिवसीय दौरे पर आए जनजातीय विकास,सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा भरमौर क्षेत्र के विकास के लिए धन की व्यवस्था करने के साथ साथ नई योजनाओं को शुरू करने का आश्वासन दे गए.अपने दौरे के दौरान उन्होंने भरमौर क्षेत्र की होली घाटी में 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले टाईप टू चार पुलिस आवास भवनों का शिलान्यास किया.जिसके बाद उन्होंने होली में ही 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उपकोषागार भवन का भूमि पूजन किया.जनजातीय विकास मंत्री ने भरमौर क्षेत्र में पर्यटन व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां स्थित चौरासी मंदिर परिसर को चारदीवारी लगाने अर्द्धगंगा कुफरी का जीर्णोद्धार करने के लिए पच्चीस लाख रुपये उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सेब की रक्षा करने के लिए यहां कोल्ड स्टोर निर्मित किया जाएगा जिसके लिए अधिकारियों को भूमि चयन के निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह द्वारा उठाए गए स्वच्छ पेयजल के मुद्दे को अति आवश्यक व लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मामला मानते हुए कहा कि क्षेत्र को स्वच्छ पेयजल व्यवस्था के लिए भरमाणी माता मंदिर के पास 50 लाख रुपये की लागत से पेयजल भंडारण टैंक निर्मत किए जाएंगे.वहीं कबायली लड़कों को शिक्षा के लिए महंगे दामों पर किराये के कमरों में रहना पड़ता है.मुख्यालय में लड़कों के लिए छात्रावास बनवा कर वे छात्रों को राहत प्रदान करना चाहते हैं.उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रावास के लिए भूमि का चयन भी जल्द से जल्द किया जाए.छात्रावास भवन निर्माण के लिए वे जनजातीय उप योजना में ही बजट की व्यवस्था कर देंगे.

जनजातीय विकास मंत्री द्वारा भरमौर के विकास के लिए धन उपलब्ध करवाने व शिलान्यास करने के लिए स्थानीय विधायक जियालाल ने धन्यवाद किया.

Exit mobile version