चम्बा -:रावमापा (कन्या) भरमौर में आज कन्याओं की दो दिवसीय जोनल खेल कूद प्रतियोगिताएं शुरू हुईं.प्रतियोगिता का उद्घाटन जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने किया.
प्रतियोगिता में पंद्रह स्कूलों रावमापा भरमौर,राउवि शैली,रामापा पंजसेई,राउवि घरेड़ रावमापा पुलिन,राउवि बड़ग्राम रावमापा खणी,रामापा लाहल,रावमापा गरोला,रावमापा उलांसा,रावमापा होली,रावमापा चन्हौता,रावमपा औरा,राउवि सियूंर व एक निजि स्कूल के 197 खिलाड़ी छात्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में कबड्डी,वॉलीबाल,खो खो,बैडमिन्टन खेलों व एथलेटिक्स में सौ,दो सौ,चार सौ,छ: सौ मीटर दौड़,शतरंज,ऊंची कूद व लम्बी कूद के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं.प्रतियोगिता में अट्ठाईस अध्यापकों की टीम प्रबंधन देख रही है.
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि आज के दौर में कन्याएं खेलों की दुनिया में देश का नाम रोशन कर रही हैं कई महिलाओं ने खेल को ही अपना भविष्य बना लिया है जिनमें पीवी संधू,सायना नेहवाल,मेरीकॉम ने विश्व भर में ख्याति हासिल की है.उन्होंने कहा कि पहले कम संख्या के कारण लड़कियों की खेल कूद प्रतियोगिताएं जिला स्तर से शुरू होती थीं लेकिन प्रदेश सरकार ने लड़कियों में खेलों के प्रति बढ़ते रुझान के कारण उनकी प्रतिभा को स्कूल स्तर से ही तराशने की पहल की है.सरकार बेटियों को समाज के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना चाहती है.
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय विधायक जियालाल ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं हमें व्यक्तिगत जीवन के संघर्ष में सफल होने की मानसिक बल प्रदान करती हैं.इसलिए इन्हें मात्र खेलें ही न समझ कर इन्हें जीने की कला मानना चाहिए.
कार्यक्रम में छात्राओं ने पारम्परिक गद्दी परिधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.