चम्बा -: भरमौर अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए पहुंचने वाले मरीजों को उस वक्त बड़ी समस्या खड़ी हो जाती थी जब डॉक्टर उन्हें ऐसे ब्लड टैस्ट लिख देते थे जो भरमौर अस्पताल में हो ही नहीं पाते थे.मरीज इन आवश्यक रक्त परीक्षणों के लिए चम्बा जाने के लिए विवश हो जाते थे.लोगों को इस समस्या से आज स्थानीय विधायक ने निजात दिला दी है.
विधायक जिया लाल ने भरमौर अस्पताल में रक्त की बहु परीक्षण मशीन लोकार्पित की.साढे बारह लाख की लागत से स्थापित की गई इस मशीन से क्षेत्र के लोगों को आवश्यक रक्त जांच परीक्षणों के लिए चम्बा नहीं जाना पड़ेगा.जिया लाल कपूर ने कहा कि वे कई वर्षों से ऐसी मशीन लगाने की मांग उठाते रहे हैं लेकिन स्वार्थी नेताओं ने आम लोगों के जीवन रक्षा से जुड़े ऐसे उपकरण अस्पताल में स्थापित करना जरूरी नहीं समझा.उन्होंने कहा कि अस्पताल में शीघ्र ही दंत एक्सरे मशीन भी स्थापित की जाएगी.
खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा ने कहा कि इस मशीन के लग जाने से मरीजों के ब्लड टैस्ट जल्दी होंगे.वहीं मरीजों को सरकारी दर पर मामूली शुल्क ही चुकाना पड़ेगा.इस मशीन के लग जाने से ऐसे बहुत से रक्त परीक्षण भरमौर में ही किए जा सकेंगे जिनके लिए मरीजों को चम्बा जाना पड़ता था.सामान्य रूप से सोमवार से इस मशीन पर रक्त जांच परीक्षण शुरू कर दिए जाएंगे जबकि आपात काल में यह परीक्षण चौबीसों घंटे किए जा सकेंगे.
क्षेत्र के लोगों ने ब्लड टैस्ट मशीन लगाए जाने पर विधायक का आभार जताया है.