चम्बा -: भरमौर में आज परियोजना सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई.बैठक में जनजातीय विकास,कृषि विकास एवं सूचना व तकनीकी विभाग मंत्री रामलाल मारकंडा ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चालू वित वर्ष में 42 करोड़ 35 लाख रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं.जिसमें विशेष केन्द्रीय सहायता के तहत प्राप्त 2 करोड़ 71 लाख रुपये भी शामिल हैं. बैठक में विभागवार भौतिक व वित्तीय उपलब्धियों का अवलोकन किया.उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को अनुबंध के अनुसार समय पर पूरा करवाएं जिसमें गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी अगर किसी योजना के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता हो तो अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के माध्यम से समय रहते मांग करें.
उन्होनें लोनिवि के अधिकारियों से मुखातिब होते हुए कहा कि भरमौर क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए.
क्षेत्र में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को युक्ति करण के तहत बंद नहीं किया जाएगा.वहीं भरमौर क्षेत्र में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाएगा.
उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को निर्देश दिए कि यहां से स्थानान्तरित किए गए अधिकारियों को बिना विकल्प के कार्य मुक्त न करें.
बैठक में उपस्थित भरमौर विस क्षेत्र के विधायक जियालाल ने कहा कि इस जनजातीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए कम समयावधि मिलती है इसलिए अधिकारी कर्मचारी अपना निजि कार्य समझ इन्हें अंजाम दें.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प है जिसके लिए न तो बजट व न ही योजना तैयार करने में कोई भेदभाव हो रहा है.
बैठक में उपस्थित अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री व स्थानीय विधायक के दिशा निर्देशों का अक्षरश अनुपालना की जाएगी.
इस अवसर पर परियोजना सलाहकार समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे.