Site icon रोजाना 24

दस दिन में तैयार होंगे बाल विज्ञान महासम्मेलन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थी !

चम्बा -:प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक चम्बा ने जिला के सातों उपमंडलों में बाल विज्ञान महासम्मेलन की तिथियां व स्थान तय कर दिए हैं.बीस अगस्त से शुरू होने वाली उपमंडल स्तर की इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सरकारी व निजि क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्रों को आमंत्रित किया गया है.प्रतियोगिता में रसायन,भौतिक,जीव विज्ञान,गणित,खगोल,कागज से कलाकृतियों का निर्माण,कठपुतली,चमत्कारों को वैज्ञानिक नजरिए से परिभाषित करने जैसे विषयों पर बच्चों को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करना होगा.

भरमौर उपमंडल में बाल विज्ञान महा सम्मेलन रावमापा (कन्या) भरमौर में 20 व 21 अगस्त को मनाया जाएगा.डलहौजी उपमंडल के रावमापा बणीखेत में 24 से 25 अगस्त तक,भटियात उपमंडल के रावमापा सिहूंता में 29 से 31 तक,चम्बा उपमंडल के रावमापा पुखरी में 05 से 07 सितम्बर तक,सलूणी उपमंडल के रावमापा भलेई में 11 से 12 सितम्बर तक,चुराह के रावमापा तीसा में 11 से 12 सितम्बर तक व पांगी उपमंडल में रावमापा किलाड़ में 17 से 18 सितम्बर को आयोजित की जाएगी.

जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन रावमापा ककीरा में 24 से 26 सितम्बर 2018 को किया जाएगा.जबकि राज्य स्तरीय महासम्मेलन प्रतियोगिता चम्बा के चौगान नं एक में 09 अक्तूबर से 12 अक्तूबर 2018 को होगी.

प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशालय चम्बा ने सम्बन्धित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी स्कूलों के मुख्याध्यापकों व प्रधानाचार्यों को सूचना जारी कर दी है.

Exit mobile version