बाबू जी जरा सम्भलना ! ये रास्ते हैं बड़ग्राम के.

चम्बा -: भरमौर बड़ग्राम सड़क मार्ग पर पलानी नाला में जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों की आवाजाही कई दिनों से बंद पड़ी है.लोगों की समस्या को देखते हुए लोनिवि ने सड़क मार्ग पर बह रहे पानी के ऊपर लकड़ी के बड़े शहतीर बिछा कर लोगों की पैदल आवाजाही बहाल कर दी है.शहतीर से बनाई इस तरंगड़ी से भी लोगों की समस्याएं हल नहीं हो पा रही हैं.नाले के तेज बहाव के ऊपर टिकाए शहतीरों पर से गुजरना जोखिम पूर्ण तो है ही राशन ढोने के लिए घोड़े व खच्चर भी इस मार्ग को पार नहीं कर पा रहे.लोगों का कहना है कि जब तक मोटर योग्य पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक जीप योग्य छोटा पुल बनाकर काम चलाया जा सकता है.

अधिशाषी अभियंता इन्द्र सिंह उत्तम का कहना है कि पलानी नाले पर पुल निर्माण के लिए की खुदाई के कारण नाले से गुजरती सड़क पर चट्टाने गिर गईं थीं और नाले का पानी नीचे से रिस जाता था.बाद में इन्हीं चट्टानों के ऊपर से सड़क बनाई गई थी.बरसात में नाले का जल स्तर बढ़ जाने के कारण पानी का बहाव सड़क मार्ग हो गया है इसलिए लोगों का नाला पार करना मुश्किल हो गया था.उन्होंने कहा आज इस समस्या को अस्थाई रूप से सुलझाया गया है.नाले पर बस योग्य पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.इस पंचायत के लोगों की आवाजाही प्रभावित नहीं होने दी जाएगी.