चम्बा – :खड़ामुख होली सड़क मार्ग पर आज सुबह से यातायात बाधित है खड़ामुख के पास हुए भूस्खलन के कारण इस मार्ग पर आज सुबह से ही यातायात बंद है.लोनिवि ने सुबह सड़क मार्ग को बहाल करने का प्रयास तो किया लेकिन जब तक सड़क से चट्टानों को हटाने का कार्य पूरा होता, सड़क का डंगा धंस गया.अब इसे पूरा करने में तीन दिन का वक्त लग सकता है.सुबह दस बजे के करीब सड़क मार्ग पर लोनिवि की ओर से एक जेसीबी मशीन से बाधित स्थल से चट्टानों को हटाने का कार्य शुरू किया गया.समय पर कार्य पूरा होते देख विभागीय अधिकारियों ने विद्युत परियोजना निर्माण मैं जुटी कम्पनी से बड़ी डोजर मशीन मंगवायी जो कि कार्य पर करीब दो बजे पहुंची.दो घंटे की मश्क्कत के बाद जब सड़क मार्ग से चट्टाने हटाने का कार्य पूरा होता आया तो सड़क मार्ग का डंगा गिर गया और सड़क मार्ग पर बहल होती यातायात की उम्मीद धूमिल होती दिखी लेकिन शाम सात बजे के करीब विभाग ने सड़क को छोटे वाहनों की आवाजाही के योग्य बना दिया.
गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग पर भूसंख्लन की समस्या बहुत अधिक है.जिस कारण यह मार्ग सप्ताह में एक दो बार बाधित हो जाता है.सड़क मार्ग बंद होने के कारण कई लोगों को अपनी आवश्यक यात्रा भी स्थगित करनी पड़ी.तो कई यात्रियों टैक्सियों के माध्यम से यात्रा करनी पड़ी.