Site icon रोजाना 24

खेलों में लड़कियों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए जोनल स्तर पर प्रतियोगिताएं शुरु.

चम्बा -: 12 अगस्त से भरमौर शुरू होने वाली अंडर 14 लड़कियों की क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता शुभारम्भ के लिए जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मार्कंडेय भरमौर पहुंचेंगे.

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण पखरेटिया ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल भी अपनी कुछ मांगें उनके समक्ष रखेगा.इस दौरान भरमौर पांगी विल क्षेत्र के विधायक जियालाल भी मौजूद रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार लड़कियों के खेल कूद प्रतियोगिताएं चैनल स्तर पर करवाई जा रही हैं.इससे पूर्व यह प्रतियोगिताएं जिला स्तर से शुरू की जाती थीं.स्कूलों में कन्याओं की कम संख्या व कन्याओं को खेलों के प्रति जागरूक न किया जाने के कारण खेल कूद  प्रतियोगिताओं में इनकी भागीदारी कम रहती थी.सरकार ने खेलों में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इन्हें जोनल स्तर से शुरू करने निर्देश दिये हैं ताकि अधिक से अधिक लड़कियों को खेलों में भविष्य संवारने का मौका मिल सके.

Exit mobile version