Site icon रोजाना 24

एडीएम भरमौर व एसडीएम चम्बा ने प्री जनमंच में सुनी जनसमस्याएं.

रोजाना24,चम्बा -: पांच अगस्त को छतराड़ी में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरमौर व मैहला विकास खंड में अधिकारियों ने लोगों के बीच पहुंच कर जनसमस्याएं सुनी. भरमौर विकास खंड के अंतर्गत आने वाली चार पंचायतें दुर्गेठी,औरा,जगत व रणुहकोठी के लिए संयुक्त रूप दुर्गेठी में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एडीएम पृथीपाल सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान बस लोगों समस्याएं उठाई गईं जिनमें से अट्ठारह समस्याओं को ई समाधान के माध्यम से सुलझाने के लिए इंटरनेट वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया जबकि चार समस्याओं सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान हेतु प्रेषित किया गया,इस अवसर पर सतावन प्रमाण पत्र भी राजस्व विभाग ने बनाए.कार्यक्रम के दौरान एडीएम पृथीपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने आम लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई हुई हैं जिन्हें पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन कार्य रहा है. उन्होंने कहा कि जनमंच में शामिल होने वाली इन चारों पंचायतों के लोग पांच अगस्त को समय पर अपनी समस्याएं लेक पहुंच जाएं ताकि उन्हें सुलझाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.इस अवसर पर सहाय निदेशक भेड विकास सतीश कपूर,वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा,खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा ,नायब तहसीलदार फकीर चंद सहित अन्य विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर विकास खंड मैहला की ओर से इसी जन मंच में शामिल होने वाली पांच ग्राम पंचायतों गैहरा,पियूरा,छतराड़ी,कूंर व लेच के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए उपमंडलाधिकारी दीप्ति मंढोतरा की अध्यक्षता में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सत्रह समस्याओं को ई समाधान पोर्टल में अपलोड किया गया तो 124 समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों के पास समाधान के लिए भेजा गया. पांच अगस्त को होने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर करेंगे.

Exit mobile version