Site icon रोजाना 24

सड़क निर्माण में भरमौर मंडल सबसे आगे – इंद्र सिंह उत्तम.

चम्बा-: भरमौर क्षेत्र सड़क निर्माण में सबसे आगे – इंद्र सिंह उत्तम.

भरमौर क्षेत्र में बहुत से गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं जिस कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.लोगों को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लोनिवि भरमौर बहुत संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है.लोनिवि मंडल भरमौर के अंतर्गत बढ़ रहे सड़क निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए विभागीय अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि इस वक्त गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने पर जिस तरह से कार्य किया जा रहा है शायद उस प्रकार की तेजी पहले कभी हुई हो.इस समय भरमौर-हड़सर सड़क मार्ग की दशा सुधारने पर 6.50 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.ग्रीमा -मच्छैतर सड़क मार्ग पर 3 करोड़,खड़ामुख-न्याग्राम सड़क मार्ग की दशा सुधारने पर 20.50 करोड़ रुपये,मिन्दरा गांव के लिए निर्माणाधीन सड़क मार्ग के लिए 4.50 करोड़ रुपये,उरैई-घटोर सड़क मार्ग के लिए 2.70 करोड़ रुपये,दुनाली-ब्रेही सड़क मार्ग के लिए 3 करोड़ रुपये,चूड़ी-राड़ी सड़क मार्ग के लिए 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान है.उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों की डी पी आर तैयार है.जिनमें से ज्यादातर सड़क मार्गों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है.सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा हो इसलिए ठेकेदारों को अनुबंध के तहत निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.कार्यों को लटकाने वाले ठेकेदारों के टेंडर रद्द किए जा रहे हैं वहीं कई ठेकेदारों को जुर्माना भी लगाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि वे स्वयं इसी जनजातीय क्षेत्र से सम्बऩ्ध रखते हैं जिस कारण वे इस क्षेत्र के लोगों की सड़क न होने के कारण उत्पन होने वाली समस्याओं से भली भांति परिचित हैं.उनहोंने कहा कि वे जितने समय तक भी भरमौर उपमंडल में तैनात रहेंगे सड़कों व पुलों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाने का प्रयास करेंगे.रावी नदी पर प्रस्तावित मच्छैतर पुल के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में लोनिवि ने आकलन तैयार कर नाबार्ड को भेजा हुआ है.वे वहां से इस कार्य को जल्द स्वीकृति दिलवाने के प्रयास कर रहे हैं.वहीं बड़ग्राम पंचायत के लिए प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू करवा दिया गया है.लूणा पुल का फैब्रीकेशन कार्य फैक्टरी में चल रहा है.वहां से सामान तैयार होते ही यहां पुल स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है.

इंद्र सिंह उत्तम ने कहा कि भरमौर भरमाणी वाया ददवां सड़क मार्ग को पक्का करने का कार्य अंतिम चरण में है इस कार्य को रिकॉर्ड समय में पूरा किया जा रहा है.जिसे कुछ ही दिनों में स्थानीय लोगों व मणिमहेश यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि समस्या मात्र वहीं उत्पन हो रही है जहां लोग सड़क निर्माण के लिए भूमि नहीं दे रहे जिस कारण कार्य वर्षों तक अटक जाता है.

Exit mobile version