Site icon रोजाना 24

जनजातीय लड़के योगेश ने उत्तीर्ण की नैट परीक्षा जेआरएफ श्रेणी में शामिल.

चम्बा-: जनजातीय क्षेत्र भरमौर के खणी गांव के योगेश ठाकुर ने सीबीएसई द्वारा आयोजित अर्थशास्त्र विषय में जेआरएफ /एनईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर इलाके का नाम रोशन किया है I खणी गांव में गरीबी में पले योगेश ठाकुर के पिता धर्म चंद का देहान्त हो चुका है उनकी माता शिमलो देवी ने कठिन परिस्थियों में उन्हें पढ़ाया है.वर्तमान में प्रदेश विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए कर रहे योगेश ने अपनी स्कूली शिक्षा खणी स्कूल से पूरी करने के उपरांत राजकीय महाविद्यालय भरमौर से स्नातक की पढ़ाई की l अपनी इस उपलब्धि का श्रेय योगेश कुमार अपनी माता-पिता के आशीर्वाद  और भरमौर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर बालक राम ठाकुर को देते हैं l योगेश ठाकुर बताते हैं कि इस परीक्षा की तैयारी में भरमौर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर बालक राम ठाकुर ने बहुत सहयोग दिया है.नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद वे जेआरएफ की श्रेणी में शामिल हो गए हैं.वैसे तो अब उन्हें महाविद्यालय में प्रवक्ता के तौर पर जॉब मिल सकती है लेकिन योगेश एम फिल या डॉक्टरेट की पढ़ाई करना चाहते हैं.एनईटी (राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा) से जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) में स्थान पाने के बाद योगेश ठाकुर को सरकार द्वारा दो वर्ष के लिए पच्चीस हजार रुपये व उसके बाद आगामी तीन वर्षों के के अट्ठाईस हजार रुपये प्रति माह वजीफे के रूप में मिलेंगे.नैट परीक्षा पास करने के बाद से योगेश के घर बधाइयों  का ताँता लगा हुआ है l

Exit mobile version