Site icon रोजाना 24

शिवभक्तों की जेब काटकर हैलीकॉप्टर कम्पनियों का पोषण,नहीं चलेगा यह शोषण – भरमौर कांग्रेस.

चम्बा -: हैलीटैक्सी का किराया बढ़ाए जाने पर कांग्रेस ने कहा भाजपा सरकार ने शिव भक्तों भी नहीं बख्शा.मणिमहेश यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर के माध्यम शिव भक्तों को भरमौर से गौरी कुंड तक यात्रा करवाने के लिए बीते वर्ष के मुकाबले दो गुना किराया चुकाना पड़ेगा.किराए की बढ़ी हुई दरों पर भरमौर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है.ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भजन सिंह ठाकुर,इंटर अध्यक्ष संजय ठाकुर,कमलेश ठाकुर,युकां अध्यक्ष संजीव ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मानक चंद राणा,प्रधान ग्राम पंचायत कुलेठ शंकर दास,प्रधान ग्राम पंचायत दुर्गेठी सुरेश कुमार,प्रधान ग्राम पंचायत औरा देवेन्द्र शर्मा,प्रधान ग्राम पंचायत कुगति रीना शर्मा आदि ने संयुक्त ब्यान में कहा कि महंगाई कम करने का दावा करने वाली सरकार ने मणिमहेश यात्रियों की हैलीकॉप्टर यात्रा के किराए को दोगुना तक बढ़ा तो दिया लेकिन किराया बढ़ाये जाने के पक्ष में न तो प्रशासन व न ही सरकार के पास कोई जबाव है.सरकार किराया बढ़ाने का वाजिव कारण बताए जिससे आम लोगों का लाभ पहुंचने वाला हो.उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर वर्ष हैलीकॉप्टर के किराए को कम किया था.बीते वर्ष तो हैलीटैक्सी को न्यूनतम किराए पर तीन वर्ष के लिए अनुबंधित किया गया था ताकि यात्रियों को कम किराए पर मणिमहेश यात्रा का धार्मिक लाभ मिल सके.लेकिन धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार ने धार्मिक आस्था की इस पवित्र यात्रा को भी आम लोगों की पहुंच से दूर कर अमीर है ली टैक्सी कम्पनियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है.इस प्रकार सरकार ने साबित कर दिया है कि वह गरीबों का नहीं बल्कि अमीरों का हित देखती है.अमीर हैलीकॉप्टर कम्पनियों को नुक्सान न हो इसलिए  शिव भक्तों की जेब काटी जाएगी.

कांग्रेस किराया घटाने के लिए न्यायालय में जाने पर भी विचार कर रही है.इन लोगों का कहना है कि सरकार अथवा प्रशासन ने बढ़ी हुई दरों को रद्द कर कम दर के किराये पर टेंडर न किए तो अदालत जाना मजबूरी बन जाएगा.

Exit mobile version