चम्बा -: ग्राम पंचायत औरा के सुल्लो गांव में सब लोग रहस्यमय तरीके एक साथ हुए बीमार.
आज सुबह सुल्लो गांव के लोग जब बिस्तर से उठे तो उनके सिर चकरा रहे थे.बच्चे,बूढ़े जवान सब लोगों को सिर दर्द की समस्या शुरू हुई.थोड़ी देर बाद इन्हें उल्टी व दस्त भी शुरू हो गए.पहले तो लोगों ने समझा कि यह समस्या केवल उनके परिवार में ही है इसलिए वे प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र से दवाइयां लेने की तैयारी करने लगे.लेकिन धीरे धीरे गांव के हर घर से यह समस्या सामने आने लगी.बीमारी को लेकर लोगों में तरह तरह की भ्रांतियों पर चर्चा शुरू हो गई.समस्या गम्भीर होते देख गांव की समाज सेविका मुनो देवी ने प्रशासन व खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर को घटना की जानकारी दी.मुनो देवी ने कहा कि लोगों को डायरिया जैसी समस्या उत्पन हुई है जिसके लिए तुरंत उपचार की जरूरत है.उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी से मांग की कि वे अपने चिकित्सकों की टीम तुरंत सुल्लो गांव में भेजें ताकि लोगों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके.गांव में करीब सौ लोग बीमारी की चपेट में आए हैं.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीड़ित गांव की ओर रवाना कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि बीमारी किस कारण हुई है इसकी भी जांच की जाएगी.
वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा ने कहा कि लोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम आवश्यक दवाइयों के साथ रवाना कर दी गई है.उन्होंने रोजाना 24×7भरमौर के माध्यम से बीमार लोगों से अपील की है कि जब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम उन तक नहीं पहुंचती,वे पानी उबालकर उसमें थोड़ा नमक व चीनी मिलाकर पीना शुरू कर सकते हैं.शरीर में पानी की कमी न होने दें.आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर से ओआरएस के पैकेट मांग कर उपयोग करना शुरू कर दें.
पंचायत के उप प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि बीते दिवस गांव में एक धार्मिक अनुष्ठान में धाम का आयोजन किया गया था,हो सकता है उसके कारण फूड पॉयजनिंग की समस्या उत्पन हुई हो.
मुनो देवी द्वारा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को त्वरित सहायता संदेश भेजने के कारण लोगों को घर द्वार पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सम्भव हो पाई अन्यथा लोगों को मीलों दूर त्रेला नामक स्थान पर स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तक पैदल जाना पड़ता.
रोजाना 24×7 भरमौर को प्राप्त हुई जानकारी अनुसार बीमार लोगों की सूचि-: बिमला देवी 58,पुष्पा देवी 29,अदित्य 03,भीखम 40,मीना 15,नैना 35,तिमरो 30,आकाश 04,उर्मिला 40,बिन्दू 10,रिंपी 8,मीना 38,सुरक्षा 16,मनोज 14,पताका 12,राहुल 10,पवना 35,रोहित 10,सुनील 8,छुणको 57,लक्की 16,कल्पना 13,अनिल 12,कंचो 31,अच्छरो 70,मोनू 10,शिशु 8,वर्षा 6,लता 5,रिंपी- पिंकी 2,संतोष 45,तनु 8,महिन्दर 32,सुषमा 30,अनू 28,अशोक कुमार 36,गुगलू 8,आशू 6,वाशु 5,निको 37,दीपशिखा 12,चेलो देवी 65,शंकुतला 39,नीलू 13,निखिल 8,सुरेंद्र 31,उत्तम 40.