सरकार ! भालू व आवारा कुत्तों से सुरक्षा की गारंटी तो दो.

चम्बा -: सरकार ! भालू व आवारा कुत्तों से सुरक्षा की गारन्टी दो.

ग्राम पंचायत भरमौर,ग्रीमा व खणी में पिछले कई महीनों से भालुओं व आवारा कुत्तों ने दहशत मचा रखी है.भालू रात को लोगों के खलिहान व पशुशालाओं तक में घुसपैठ कर रहे हैं.बीते सप्ताह ग्राम पंचायत भरमौर के धरकौता गांव में भालू ने गाय पर हमला कर उस बुरी तरह घायल कर दिया.पंचायत के समाज सेवी जगदीश चंद ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने भालू व आवारा कुत्तों से सुरक्षा की गारन्टी मांगते हुए प्रशासन को एक ज्ञापन दिया है.उन्होंने कहा कि सेरी,गोसण,धरकौता,खौलेड़,लोअर सावनपुर गांवों के आसपास तीन भालुओं को अक्सर बगीचों में घूमते हुए देखा गया है.इन भालुओं की उपस्थिति के कारण लोग अपने खेतों में काम करने नहीं जा पा रहे हैं.वहीं इन गांवों से करीब सौ बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाते हैं जिन पर भालू के हमले का जोखिम बना हुआ है.ग्राम पंचायत भरमौर के अलावा ग्राम पंचायत ग्रीमा व खणी के गांवों में भी भालुओं ने दहशत मचा रखी है.शाम ढलते ही भालू ग्रीमा,बाहलो,करड़ौता,दाबूता,बड़ेई,दियोकि,डुंडारड़ा,खणी,अर्की,चनणी गांव के आस पास मंडराना शुरू कर देते हैं.कई बार लोग इन्हें गांव से खदेड़ चुके हैं.लेकिन भालुओं की इनसानी आबादी मैं घुसपैठ कम नहीं हो रही. जगदीश शर्मा ने कहा कि समस्या मात्र भालू ही नहीं बल्कि आवारा कुत्ते भी हैं जिन्होंने बच्चों को तो घरों से बाहर निकलने की मानों पाबन्दी लगा दी है.प्रात: व सांय काल के भ्रमण पर अकेले निकलने वाले लोगों पर यह कुत्ते झुंड में हमला कर देते हैं.

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वे भालुओं व आवारा कुत्तों से लोगों को सुरक्षा दिलाए.जगदीश चंद ने कहा कि उन्हें अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह व वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.