Site icon रोजाना 24

हाईवे पर रेत बजरी के ढेरों ने लगाया जाम.

चम्बा -: आज दोपहर बाद विद्युत विभाग कार्यालय के पास लगे रेत के ढेर के कारण ट्रैफिक जाम लग गया.लोगों को करीब आधे घंटे तक जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.जाम के दौरान स्कूल से छोटी कक्षाओं के बच्चों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था.स्थानीय लोगों व चालकों के आपसी तालमेल से वाहनों को निकाला जा सका.

लोगों का कहना है कि सावनपुर से पट्टी तक सड़क के किनारे रेत व बजरी के ढेर लगे हैं जिस कारण यह समस्या पेश आ रही है.रेत व बजरी सड़क पर बिखरने के कारण दुपहिया वाहनों का चलना भी जोखिम भरा हो गया है.

उल्लेखनीय है कि अभी मणिमहेश यात्रियों के वाहनों की आवाजाही भी नहीं बढ़ी है.ऐसे मैं स्थानीय वाहनों की आवाजाही के कारण जाम लग रहा है तो यात्रा के दौरान तो स्थिति गम्भीर बन सकती है.लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती करवा दी जाए.

वहीं इस संदर्भ में पुलिस थाना प्रभारी नितिन चौहान ने कहा कि सड़क किनारे रेत बजरी उतारने के लिए लोगों को चेताया जा रहा है.यात्रा के दौरान तो सड़क पर डम्पिंग करना प्रतिबन्धित रहेगा वहीं अतिआवश्यक स्थिति में ही कुछ समय में ही सड़क से रेत बजरी हटाने के निर्देश दिए गए हैं अगर निर्देंशों की अवहेलना होती है तो सड़क यातायात में बाधा बन रही रेत बजरी को जे सी बी मशीन से फैंकवा दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि एनएच भी इस संदर्भ में कार्य कर रहा है.

Exit mobile version