चम्बा -: मणिमहेश श्रद्धालुओं के वाहन से टकराई चट्टान…सौभाग्य से बची यात्रियों की जान.
हड़सर के पास जलधार मंदिर के पास हुए भूस्खलन के बाद से उस पूरे पहाड़ी भू भाग में रुक रुक कर चट्टानें व पत्थर गिरने के कारण आज मणिमहेश यात्रियों की नई नैनो कार से बड़ी चट्टान आ टकराई.दुर्घटना के दौरान उसमें एक मात्र चालक मौजूद था,जबकि शेष यात्रियों को हड़सर मणिमहेश प्रमुख द्वार के पास वाहन में चढ़ाया जाना था.
मणिमहेश न्यास सदस्य हड़सर के पुजारी महिन्दर शर्मा ने कहा कि घटना सुबह करीब नौ बजे की है जब मणिमहेश की ओर से लौट रहे यात्रियों ने परिवार के ही सदस्य चालक को हड़सर नाले रे पास पार्क की गई अपनी नैनो कार को लेकर हड़सर गेट तक लाने को कहा ताकि परिवार के सब लोगों को गाड़ी पार्किंग स्थल तक पैदल न जाना पड़े.वाहन चालक ने अभी कार स्टार्ट कर आगे बढाई ही थी कि ऊपरी ओर की पहाड़ी से कुछ चट्टाने नीचे सड़क पर तरह पड़ी जिनमें से एक चट्टान गाड़ी के बाएं हिस्से से जा टकराई जिससे वाहन को काफी क्षति पहुंची और चालक बाल बाल बच गया.घटना के कुछ क्षण बाद ही स्कूली बच्चों को भरमौर ले जाने वाला टैक्सी वाहन भी घटना स्थल पर आ पहुंचा.लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस वाहन मैं उस वक्त कोई भी बच्चा मौजूद नहीं था और वाहन भी चट्टाने गिरने के बाद पहुंचा.जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया.लेकिन कई बार बच्चे वाहन मोड़ने से पूर्व ही उसमें बैठ जाते हैं.जिस कारण भविष्य में ऐसे हादसों में किसी की जान पर बन सकती है.
महिन्दर शर्मा ने कहा कि लोनिवि को इस भूस्खलन प्रभावित स्थल को जल्द सुरक्षित बनाना होगा.वहीं वाहनों को सड़क के किनारे पार्क करने के बजाए सुरक्षित स्थान पर खड़े करने की व्यवस्था करनी होगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.उन्होंने कहा कि अगर वे श्रद्धालु वाहन पार्क स्थल पर ही सवार हो जाते तो जरूर किसी को गहरी चोट पहुंचती..