Site icon रोजाना 24

उलांसा बना धुआं रहित गांव !

चम्बा -: ग्राम स्वराज 2 के तहत भरमौर विस के विधायक जिया लाल ने उलांसा गांव में 110 परिवारों को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा के गैस कनेक्शन दिए गए.गांव के लोग घरेलु गैस की इस निशुल्क योजना को पाकर बहुत उत्साहित थे. इस अवसर विधायक जियालाल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अभी सात गांवों के परिवारों को सुविधा दी जा रही है जिनमें से उलांसा गांव में सौ प्रतिशत परिवारों के पास गैस कनेक्शन हैं जिस कारण यह गांव अब सौ प्रतिशत धुआं रहित गांव बन गया है.शेष छ: गांवों मलकौता,भरमौर,पंजसेई,पूलिन,गरोला और स्वाई में भी आठ सौ से अधिक परिवार इस योजना से लाभान्वित किए जा चुके हैं.और शीघ्र ही इन गांवों को भी सौ प्रतिशत धुआं रहित गांव बनाया जाएगा.उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र के सभी गांवों को चरणबद्ध तरीके से लाभान्वित किया जाएगा.वे आज ही अपने गृहक्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं.

Exit mobile version